Virat Kohli is often considered as the modern day legend, as he has many records under his name. Recently India played 3 Match ODI Series against England in which Virat Kohli completed 10000 runs batting at number 3. In this video we shall see those 3 batsmen who has the most number of runs batting at number 3.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को मॉडर्न डे क्रिकेट में लीजेंड का दर्जा प्राप्त है, और हो भी क्यों ना वो जब भी मैदान पर उतारते हैं कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं। अब इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी 3 मैचों की वनडे सीरीज में भले ही किंग कोहली अपना 71 वां शतक नहीं बना पाए हो लेकिन सीरीज के दूसरे मैच में जैसे ही उन्होंने 20 रन बनाये वैसे ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल किंग कोहली ने नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए वनडे में 10000 रन पुरे कर लिए। वह इस पॉजिशन पर 10000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस नंबर पर अब वह सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी हैं। इस वीडियो में हम आपको ऐसे 3 बल्लेबाज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाये हैं।
#ViratKohli #KumarSangakkara #RickyPonting