In the last Match, We saw Kohli became the first Indian batsman to score 2000 T20 Runs. Kuldeep yadav became first Chinaman bowler to take Five wickets in T20 History. Likewise, Some of the indian batsman have a chance to make some big records against England. Like, Raina needs only two sixes to complete their 300 sixes in T20 cricket. Here are another records to be made in cardiff.
कल एक बार फिर भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होगी. तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच कार्डिफ के सोफिया गार्डेन्स मैदान में खेला जाएगा. पहला मैच जीतकर टीम इंडिया इस समय सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. इसलिए, भारत के लिए ये मैच फाइनल जैसा होगा. एक जीत और विराट सेना इंग्लैंड की सरजमीं पर इतिहास रच देगी. वहीं, मेजबान टीम से हारे तो फिर कोहली को वापसी करना मुश्किल होगा. क्योंकि इयोन मॉर्गन टीम फिर से कोई गलती नहीं दोहराना चाहेगी. पिछले मैच में केएल राहुल और कुलदीप यादव की बेजोड़ गेंदबाजी के कारण ढेर सारे रिकॉर्ड्स बने थे और टूटे भी थे. आइये एक नजर डालते हैं पांच ऐसे बड़े रिकॉर्ड्स पर जो इस मैच में बनते दिख सकते हैं.