Women's T20 World Cup: India VS England T20 records and statistic review| वनइंडिया हिंदी

Views 111

In the Women's T20 World Cup, the semifinal lineup was fixed with the match between England and West Indies, in the first semifinal, West Indies will face Australia and India will face England.The track record of the Indian team against Team England is not particularly effective. Between the two teams played 13 T20 matches so far and england have won 10 matches.

#Women'sT20WorldCup, IndiaVSEngland, #T20Records

महिला टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले के साथ ही सेमीफाइनल लाइनअप तय हो गया, पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज का सामना ऑस्ट्रेलिया और दूसरे में भारत का इंग्लैंड से होगा, 2009 में हुए पहले महिला टी-20 विश्व कप की चैम्पियन टीम इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ट्रैक रिकॉर्ड खास प्रभावी नहीं है। दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टी-20 मुकाबले खेले गए। इसमें से 10 में इंग्लैंड को जीत मिली और भारतीय टीम सिर्फ तीन में ही जीत हासिल कर पाई है, भारत के लिए अच्छी बात यह है कि इंग्लैंड के साथ आखिरी भिड़ंत में उसे जीत मिली थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS