India vs England 2nd T20: 8 Big Records Made in 2nd T20 Match at Cardiff | वनइंडिया हिंदी

Views 206

In Every T20 Match, We got to know about records being made or Broken. Second match was played at Cardiff. Dhoni Played his 500th International match today. Also, He became third indian Batsman to play 500 matches. England also ended India's T20 winning Streak. Check out some of the interesting records being made in India and England T20 Match.

इंग्लैंड की टीम ने भारत की टीम को दूसरे टी-20 मैच में 5 विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच खेले गये इस दूसरे टी-20 मैच में कई शानदार और दिलचस्प रिकॉर्ड बने है. इंग्लैंड टीम की भारत पर यह 7वीं जीत थी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 12 मुकाबले खेले गये थे. जिसमे से दोनों ही टीमों ने 6-6 मैच जीते थे. कार्डिफ के मैदान पर इंग्लैंड की टीम ने अपना कभी ना हारने वाला रिकॉर्ड जारी रखा है. भारतीय टीम पिछले 7 मैचों से लगातार जीत दर्ज कर रही थी, लेकिन इस मैच में भारतीय टीम का विजय क्रम टूट गया है. आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ ख़ास रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस मैच में बने.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS