India will face Sri Lanka in the first match of the Nidahas trophy at the Premadasa Stadium. Suresh Raina is slated to break India's stand-in skipper Rohit Sharma's record of most sixes in the shortest format of the game. Watch this video to know more about the news.
श्रीलंका में निडास टी-20 ट्राफी के लिए भारत की टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में उतरने वाली है... भारत जहां श्रीलंका से टकराएगी तो वहीं इस मैच में भारत के दो टॉप बैट्समैन भी अपने रिकार्ड के लिए भिड़ने वाले हैं... इस मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकार्ड रोहित शर्मा बनाए रख सकते हैं या फिर इस रिकार्ड का पीछा कर रहे सुरेश रैना इसे तोड़ सकते हैं...