The Indian cricket team apparently had a turbulent flight as they left for Sydney from Melbourne for the third Test against Australia on Monday. The two teams departed after testing negative for the coronavirus amid an eventful build up to the contest.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जनवरी से सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया सिडनी के लिए रवाना हो गई है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है. एडिलेड में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, जबकि भारत ने मेलबर्न में दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर कर दी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मेलबर्न से सिडनी के लिए रवाना हो चुकी है.
#TeamIndiaSydney #RohitSharma #INDvsAUS