Tim Paine teases Rohit Sharma during Melbourne Test, Tim Paine was at it again on day two in the third Test between India and Australia in Melbourne, as he teased Rohit Sharma from behind the stumps to go for a big hit against Nathan Lyon.The Australian captain has not shied away from chirping from behind the stumps during this series.“It’s been a toss up for me between Royals and Indians, and if Rohit hits a six here, I am changing to Mumbai,” said Paine.
#IndiaVsAustralia #BoxingDay #RohitSharma #TimPaine
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला चल रहा हो और खिलाड़ी एक दूसरे को स्लेज न करें भला ऐसा कैसे हो सकता है, रोहित शर्मा अक्सर अपने स्वभाव के अनुरूप लंबे-लंबे शॉट लगाते हैं और ऐसा करते हुए वो पहले मैच में आउट भी हो चुके हैं, इसलिए पेन ने उन्हें उकसाते हुए स्लिप में खड़े फिंच से कहा कि तुमने तो कई टीमों के साथ आईपीएल खेला है, मैं हमेशा से कंफ्यूज रहता हूं कि आखिर राजस्थान को सपोर्ट करूं या मुंबई को लेकिन अगर आज रोहित छक्का मार देगा तो फिर मैं मुंबई को सपोर्ट करुंगा