India Vs Australia: Rohit Sharma Reveals Team India's Plan How they Beat Australia. Rohit Sharma has reacted a lot about the Australia tour. Rohit Sharma said that definitely the tour to Australia will be challenging and the competition will be completely different. Rohit said that as a team, we are waiting for the Australia tour. Last time we had played the T20 series and won it. It is very challenging to play against him in his home country.
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है । रोहित शर्मा ने कहा कि निश्चित तौर पर ऑस्ट्रलिया दौरा चुनौतीपूर्ण होगा और प्रतिस्पर्धा बिल्कुल अलग होगी. रोहित ने कहा कि एक टीम के तौर पर हम ऑस्ट्रेलिया दौरे का इंतजार कर रहे हैं. पिछली बार हमने टी-20 सीरीज खेली थी और उसमें जीत हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ उसी के घर में खेलना बेहद चुनौतीपूर्ण है.
#RohitSharma #ShikharDhawan #IndiaVsAustralia