India claimed first series victory on Australian soil by defeating the Aussies 2-1 in the four Test series, As Paine sat answering questions about the famous loss, he pointed out just where the series hinged and where he believed it could have all gone differently. And in a brutal assessment, Paine said India had completely outplayed the Aussies during key moments.Paine pointed the finger at the opening Test of the series as the one that changed the way things unfolded.
भारत के खिलाफ घर पर पहली टेस्ट सीरीज गंवाने वाले पहले कंगारू कप्तान बने टिम पेन ने विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विदेशी सरजमीं पर जीत हासिल करना कितना मुश्किल होता है यह बात हमने भारत दौरे पर महसूस की है। विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को शुभकामनाएं क्योंकि विदेशी सरजमीं पर सीरीज में जीत हासिल करने के लिए बड़े प्रयास करने होंगे।
#IndiaVsAustralia #SydneyTest #TimPaine