उज्जैन के पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला, पत्रकारों में फूटा रोष

Bulletin 2020-12-20

Views 12

उज्जैन में निजी अख़बार के फोटोजर्नलिस्ट नोमिष उर्फ रिंकू दुबे पर आज दोपहर चिंतामन क्षेत्र में हुए ट्राली पलटने के हादसे पर कवरेज करने जाने के दौरान हरसिद्धी चोराहै के पास, विक्रम टिले के सामने एक युवक से गाड़ी टकराने की बात पर प्राणघातक हमला कर दिया गया। जिसमें फोटोजर्नलिस्ट नोमिष दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उज्जैन के जिला चिकित्सालय भेजा गया। वहीं आरोपी मौके से भाग निकला। पूरी घटना को लेकर पत्रकारों में रोष फूट पड़ा और उज्जैन कलेक्टर आशिष सिंह के आदेश पर SDM आरएम त्रिपाठी विक्रमादित्य टीले के सामने घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर लगी गुमटीओ और ठेलों को हटाया गया। दरअसल इन्ही ठेलो पर फैशनेबल डंडों का विक्रय इन दुकान संचालकों द्वारा किया जा रहा था। विवाद के दौरान दुकान संचालक ने फोटोजर्नलिस्ट रिंकू दुबे को यही दुकान में बेचने वाला डंडा मार दिया। जिससे वह घायल हो गए है। नगर निगम की गैंग दलबल और डंपर जेसीबी के साथ पहुंची और दुकानों को हटाने की कार्यवाही की। इधर रिंकू दुबे पर प्राणघातक हमले के आरोपी के पिता को महाकाल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS