लखीमपुर खीरी। मझगई में ट्रक की टक्कर से घायल हुए युवक की हुई इलाज के दौरान लखनऊ में मौत, परिजनों में मचा कोहराम। आपको बता दें जिले में तेज रफ्तार का कहर से लगातार लोगों की जाने जा रही है लेकिन किसी तरह से भी इस तेज रफ्तार को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिससे मौतों का सिलसिला लगातार जारी है जिसमें एक बार फिर एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके इलाज के दौरान मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बता दे लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया के मझगई क्षेत्र के ग्राम कधरहिया निवासी टाऊलाल के 26 वर्षीय पुत्र बबलू का बीते 2 दिन पहले मझगई के ही गन्ना सेंटर पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे मौके पर पहुंचे ग्रामीण व पुलिस ने एंबुलेस की सहायता से पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा था। जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिसके बाद जिला अस्पताल में भी हालत को गंभीर देखते हुए घायल बबलू को लखनऊ रेफर कर दिया गया था।