जनपद शामली के कांधला इलाके में एक 3 वर्षीय मासूम बच्ची की गंदे नाले में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई जिसकी वजह से परिवार के लोगों में कोहराम मचा है, दरअसल आपको बता दे पूरा मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल का है। जहां पर 3 वर्षीय मासूम नबीया नाम की बच्ची की घर के बाहर खेलते समय गंदे नाले में गिरकर मौत हो गई है। जिसकी वजह से परिवार के लोगों में कोहराम मचा है। दरअसल हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार के सभी लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में बैठे हुए थे इसी दौरान 3 वर्षीय मासूम नबिया नाम की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, और खेलते समय बच्ची का अचानक पैर फिसल जाने से गंदे नाले में जा गिरी जिसके बाद मौके पर मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचा दिया। जिसके शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े और नाले में गिरी मासूम बच्ची को नाले से बाहर निकाला लेकिन तब तक मासूम बच्ची की मौत हो चुकी थी। वहीं मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर आरोप लगाया है। कि नाले की छपाई ना होने के कारण यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। लेकिन शिकायत के बावजूद भी नगरपालिका प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।