इटावा जनपद के सैफई क्षेत्र में बने मेडिकल यूनिवर्सिटी में तैनात एक जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जवान बाइक पर सवार होकर दिल्ली की ओर जा रहा था, तभी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जवान का संतुलन बिगड़ गया। इससे उसकी बाइक सड़क पर गिर गई और जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।