इटावा -कचौरा मार्ग पर गिटटी से लदे ट्रक ने एक साइकिल सवार व्यक्ति को कुचल कर घायल कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जसवंतनगर के ग्राम अंडावली निवासी पुत्ती लाल उम्र उर्फ पप्पू को बाजार से खरीदफरोख्त के बाद मंगलवार को साइकिल पर सवार होकर वापस घर अंडावली जा रहा था उसी दौरान कचौरा मार्ग नहर पुल समीप गिटटी से लदे ट्रक ने पप्पू को कुचल कर घायल कर दिया था। राहगीरों की मदद से घायल को इलाज को सैफई भेजा था जिसकी आज बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पप्पू की मौत के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। म्रतक के 5 पुत्रियों के बीच एक पुत्र है जिनमे किसी की शादी नही हुई म्रतक अत्यन्त गरीब व्यक्ति था उसकी मौत के बाद उसके परिजनों की ग्रहस्थी बामुश्किल चल सकेगी।