दिल्ली धरने पर जा रहे किसानों को जमीयत ने किए फल वितरित

Bulletin 2020-12-05

Views 13

शामली के कांधला क्षेत्र के दिल्ली रोड पर जमीयत यूथ क्लब  की ओर से चौथे दिन भी दिल्ली धरने पर जा रहे हैं किसानों के लिए कैंप लगाया गया कैंप में किसान शामली मुजफ्फरनगर सहारनपुर से दिल्ली प्रदर्शन में जा रहे हैं उनकी सेवा और खिदमत के लिए हजरत मौलाना मोहम्मद अकील साहब अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश के आदेश अनुसार जमीयत के कार्यकर्ताओं ने किसानों का स्वागत किया उनको भरपूर समर्थन किया और उनको खाने पीने की चीज वितरित की जमीयत उलेमा ए हिंद की तरफ से मुसलसल कई रोज से किसान भाइयों के लिए खाने पीने की चीजें उनको मुहैया कराई जा रही है। ताकि रास्ते में उनको कोई परेशानी ना हो जमीयत यूथ क्लब के कार्यकर्ता जगह जगह पर यह खिदमत अंजाम दे रहे हैं। हजरत मौलाना सैयद महमूद असद मदनी महासचिव जमीयत उलेमा ए हिंद की आवाज पर जमीयत के तमाम कार्यकर्ता अपने अपने इलाकों में किसानों की सेवा कर रहे हैं।इस अवसर पर मौजूद रहे हजरत मौलाना मोहम्मद तैयब साहब कांधला हजरत मौलाना मोहम्मद ताहिर साहब इमाम जामा मस्जिद कैराना मौलाना मोहम्मद  वासिल अल हुसैनी मौलाना मोहम्मद वासिफ मास्टर स्काउट शामली हाफिज मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS