शामली के कांधला क्षेत्र के दिल्ली रोड पर जमीयत यूथ क्लब की ओर से चौथे दिन भी दिल्ली धरने पर जा रहे हैं किसानों के लिए कैंप लगाया गया कैंप में किसान शामली मुजफ्फरनगर सहारनपुर से दिल्ली प्रदर्शन में जा रहे हैं उनकी सेवा और खिदमत के लिए हजरत मौलाना मोहम्मद अकील साहब अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश के आदेश अनुसार जमीयत के कार्यकर्ताओं ने किसानों का स्वागत किया उनको भरपूर समर्थन किया और उनको खाने पीने की चीज वितरित की जमीयत उलेमा ए हिंद की तरफ से मुसलसल कई रोज से किसान भाइयों के लिए खाने पीने की चीजें उनको मुहैया कराई जा रही है। ताकि रास्ते में उनको कोई परेशानी ना हो जमीयत यूथ क्लब के कार्यकर्ता जगह जगह पर यह खिदमत अंजाम दे रहे हैं। हजरत मौलाना सैयद महमूद असद मदनी महासचिव जमीयत उलेमा ए हिंद की आवाज पर जमीयत के तमाम कार्यकर्ता अपने अपने इलाकों में किसानों की सेवा कर रहे हैं।इस अवसर पर मौजूद रहे हजरत मौलाना मोहम्मद तैयब साहब कांधला हजरत मौलाना मोहम्मद ताहिर साहब इमाम जामा मस्जिद कैराना मौलाना मोहम्मद वासिल अल हुसैनी मौलाना मोहम्मद वासिफ मास्टर स्काउट शामली हाफिज मोहम्मद आदि मौजूद रहे।