शामली कें कांधला केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए तीन कृषि बिलों के विरोध में दिल्ली जा रहे किसानों का कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए फल वितरित किए। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे। केंद्र सरकार के द्वारा तीन कृषि बिल पास किए थे। तीनों कृषि विधेयक को लेकर देश भर के किसान लगातार धरना प्रदर्शन करते हुए तीनों कृषि विधेयकों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे है। पिछले कई दिनों से देश भर के सैंकड़ों किसान दिल्ली में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे है। बुधवार को जनपद शामली के दर्जनों किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए। किसानों के कस्बे दिल्ली बस स्टैंड पर पहुंचने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के कार्यकर्ताओं ने किसानों का स्वागत करते हुए उन्हें फल वितरित किए। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जमीयत किसानों की मांग का समर्थन करती है, और आंदोलन में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलकर सरकार के द्वारा पास किए गए तीनों कृषि विधेयकों का विरोध करेंगी। इस दौरान मौलाना तैय्यब, हाफिज दिलशाद, मौलाना वासिल, शाह आलम,आदि मौजूद रहै।