एसओ ने अपने हाथों से लोगो को वितरित किए मास्क

Bulletin 2021-01-04

Views 5

लखीमपुर खीरी:-भीखमपुर में साधन सहकारी समिति परिसर में शहीद स्मारक स्थल पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें थानाध्यक्ष अनिल कुमार सैनी ने खुद अपने हाथों लोगों को मास्क वितरित किए। उन्होंने कोविड-19 के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को इसके बचाव के तरीके भी बताए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 एक खतरनाक महामारी है। इससे बचने के लिए सावधानी जरूरी है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले। बिना मास्क लगाए घर से न निकले। बार बार साबुन से हाथ धोएं और सैनिटाइजर का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि कोविड-19 का टीका जल्द ही आने की उम्मीद है। इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जब तक व्यापक रूप से कोविड-19 की दवाई उपलब्ध न हो सके तब तक लोग एहतियात बरतें और सरकार की गाइड लाइन का पालन करने का भरपूर प्रयास करें।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS