आगर रोड उद्योगपुरी में संचालित दवाई फैक्टरी गजमार्क फर्म पर एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी के साथ में ड्रग विभाग, आयुर्वेदिक विभाग व खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश दी। अधिकारियों ने क्वालिटी पर भी संदेह जताया है। यहां से 12 सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा। मौके पर साफ-सफाई का अभाव भी पाया गया। इसको लेकर भी संचालक को नोटिस जारी किया जाएगा। मावा व मिर्च फैक्टरी के बाद यह लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई है।