आगरा। शराब की अवैध फैक्ट्री पर आबकारी विभाग और पुलिस का छापा, शराब का जखीरा मौके से हुआ बरामद। कई ब्रांडों की शराब मौके से बरामद, नकली QR कोड के साथ रैपर बरामद। एक सीलिंग मशीन, एल्कोहल मीटर, मीसरिंग फ्लास्क, शराब की बोतलों के ढक्कन और स्टीकर भी बरामद। आटे की चक्की की आड़ में चल रही थी शराब की फैक्ट्री, दो तस्कर फरार। मलपुरा थाना क्षेत्र के नगला अजीता में हुई कार्रवाई।