जनपद कौशांबी में कड़ा थाना के अंतर्गत मोहब्बतपुर जीता गांव में विनोद कुमार सोनकर के घर पर आबकारी विभाग ने छापा मारा। मुखबिर की सटीक सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम व क्षेत्रीय पुलिस ने छापा मारा। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार तकरीबन 3 कुंटल महुआ और करीब एक कुंटल लहन के साथ करीब 500 लीटर कच्ची अवैध शराब पकड़ी गई है। पुलिस ने लहन और शराब को नष्ट कर दिया है। वही अभियुक्त विनोद सोनकर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अभियोग दर्ज कर लिया है।