सीएसपी पल्लवी शुक्ला एवं थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में थाना पंवासा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मक्सी रोड उधोग पूरी में संचालित सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश। 7 पुरुष और 2 महिला गिरफ्तार। उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा अनैतिक कार्यो के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मक्सी रोड उद्योगपुरी मैं सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश मारी। दरअसल सीएसपी पल्लवी शुक्ला और उनकी टीम ने रविवार शाम को पंवासा थाना क्षेत्र के मक्सी रोड उद्योगपुरी के एक मकान में दबिश दी। इस दौरान मकान के अंदर एक पार्टी चल रही थी। बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान दैहिक शोषण भी किया जाना था। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस आरोपियों को पकड़ कर पंवासा थाने लेकर आई। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता एक महिला तराना निवासी है और दूसरी महिला नगरकोट निवासी है। यह दोनों महिला पूर्व में भी चरक हॉस्पिटल से इस मामले में गिरफ्तार हो चुकी थी। पुलिस पूछताछ कर रही है, और भी कई मामले सामने आ सकते है।