आगरा में थाना ताजगंज के ताज हेवन गोल्ड होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। मुखबिर की सूचना पर एसपी सीओ सदर और इलाका पुलिस ने यहां छापेमार कार्रवाई की और मौके से कई युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। पुलिस पकड़े गए युवक और युवतियों से पूछताछ कर रही है। एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर होटल में छापेमारी की कार्रवाई की गई थी। जिसमें कई विदेशी युवतियों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।