साढ़े तीन दशक पहले शहर में इटावा रोड पर संचालित मरदाना अस्पताल की इमारत जर्जर

Bulletin 2020-10-01

Views 0

औरैया। साढ़े तीन दशक पहले शहर में इटावा रोड पर संचालित मरदाना अस्पताल की जर्जर इमारत का १९९७ में औरैया जिला बनने के बाद इसके असली हकदार का आमतौर पर लोगों को पता नहीं था। इस बीच इस जर्जर भवन में एलआईयू कार्यालय का संचालन कराया गया। लगभग सात-आठ साल तक इस भवन में एलआईयू कार्यालय का संचालन होता रहा। इसके बाद भवन की स्थिति अत्यधिक खराब होने और उसकी इमारत के गिरने की आशंका को देखते हुए इस कार्यालय को ब्लाक परिसर में संचालित करा दिया गया। उधर लगभग चार माह पहले अचानक से भवन को लेकर एलआईयू विभाग व जिला पंचायत कार्यालय की ओर से दावे किए जाने लगे। तभी जर्जर भवन में निझाई चौकी संचालित कराए जाने को इसका जीर्णोद्धार कराया जाना शुरू हुआ। इसी बीच जिला पंचायत कार्यालय की ओर से इस भवन की भूमि का जिला पंचायत की भूमि बताते हुए इस पर चौकी का संचालन न कराए जाने की चर्चा हुई। जिला पंचायत कार्यालय द्वारा वेशकीमती जमीन को अपनी बताए जाते देख एलआईयू विभाग ने आपत्ति जताते हुए इस भूमि को पूर्व में एलआईयू विभाग को शासन से आवंटित किए जाने की अधिकारियों को जानकारी दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS