Virat Kohli has been granted paternity leave by the BCCI to return home after the first Test of the Australia tour in Adelaide, scheduled to start on December 17. In another significant development, Rohit Sharma has been included in the Test squad for the Australia tour, after initially being left out because of a hamstring injury, but won't be a part of the white-ball leg of the tour.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद भारत लौटने की अनुमति मिल गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से कोहली ने सीरीज को बीच में छोड़कर वापस लौटने की इजाजत मांगी थी जिसे सोमवार को मंजूर कर लिया गया। कोहली पहली बार पिता बनने वाले हैं और उन्होंने इसी वजह से छुट्टी की मांग की थी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट आएंगे।
#INDvsAUS2020 #ViratKohli #TestSeries