झाँसी 2 माह के बाद भी नहीं बन सका झांसी से ललितपुर के ग्रामीण एरिया को जोड़ने वाला यह पुल, क्योंकि इस पुल के द्वारा गरीब लोग ही आते हैं। जोश संवेदनहीनता दिखलाता है प्रशासन और पुलिस के दावों की पोल खोलता यह वीडियो। यहां पर झांसी के बड़े अधिकारी जाकर पिकनिक तो मनाते हैं मगर ना और प्रशासन का ध्यान है और ना ही जनप्रतिनिधि का हजारों की जनता हर रोज जान हथेली पर लेकर निकलती है। इस सड़क से जनता सरकार के दावों की पोल खोलता झांसी को ललितपुर से जोड़ने वाला सुखवा दुखवा डैम के नीचे बना पुल जो बरसात के कारण बह गया था। यहां पर आसपास के युवा कर गाड़ी निकालने की कोशिश करते हैं। अपनी जान हथेली पर लेकर इस पर प्रशासन मौन क्यों हैं।