प्रतापगढ़ के पट्टी नगर में जर्जर हो चुका अंग्रेजों के जमाने का पुल, बगल में पुल निर्माणाधीन होने की वजह से आए दिन बद से बदतर हालत होते जा रहा है। इस पुल के जर्जर होने की वजह से आए दिन भीषण जाम लगता है। इस जाम का दंश पट्टी नगर वासियों के साथ-साथ आस-पड़ोस के जनपद से भी जिला मुख्यालय की तरफ गुजरने वालों को झेलना पड़ता है। वहीं जिम्मेदारों की अनदेखी की वजह से इस टूटे जर्जर पुल पर तीन-तीन घंटे भीषण जाम लगा रहता है, जिसमें स्कूली बच्चे महिलाएं दूरदराज के राहगीर घंटों की मशक्कत के बाद भी पुल को पैदल भी पार नहीं कर पाते हैं। वही इस टूटे जर्जर पुल से ओवरलोड बड़ी गाड़ियां धड़ल्ले से गुजारी जा रही हैं, जो घातक हो सकता है। टूटे जर्जर पुल से गुजर रही लोडेड गाड़ियो की वजह से पुल के किनारे से बीच तक धंस चुकी है।