हरदोई -स्वास्थय विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने,टूटा स्ट्रेचर देख डीएम ने लगाई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार हरदोई।स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये शासन व प्रशासन हर तरह से सरकारी अस्पतालों को प्राइवेट नर्सिंग होमो से बेहतर मरीजो को सुविधाएं देने के लिये करोड़ो रूपये पानी की तरह खर्च कर रही है। मगर हरदोई स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आए दिन उजागर हो रही है कभी अस्पताल में काकरोच मिलने से मरीज परेशान हो रहे हैं तो कभी घूस लेने का वीडियो वायरल हो रहा है कई बार शिकायतों के बाद भी स्वास्थ्य महकमा अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है स्वास्थ विभाग की लापरवाही उस समय उजागर हुई जब जिले के मुखिया पुलकित खरे जब रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यक्रम में शिरकत करने जिला अस्पताल पहुँचे तो उन्होंने टूटे स्ट्रेचरो पर मरीजो को आते जाते देख सीएमओ सहित तमाम स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई साथ ही उन्होंने सीएमओ को जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दिया जिसको लेकर पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया।