एक और तो योगी सरकार गांव गांव में विकास करने के दावे बड़े ही गर्व के साथ करती है, परंतु उन क्षेत्र के गांव लहरीपूर में योगी सरकार के सभी दावों को खोखला साबित कर रहे हैं। जहां पर स्थित मंदिर के पास भरे पानी को लेकर ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मामला जनपद शामली के उन क्षेत्र के गांव लहरी पूर का है, जहां पर विकास कार्य को लेकर गांव कोसो दूर है। गांव में पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं हैं, यहां सड़कों पर ही पानी भर रहता है। जिसमें गांव वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर समस्याओं के समाधान की मांग की है। गांव वालों का आरोप है कि गांव के विकास को लेकर कई मर्तबा संबंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान के पास भी जाकर गांव में विकास की मांग कर चुके हैं और समस्या की शिकायत भी कर चुके हैं। परंतु उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं संबंधित अधिकारी व प्रशासन की होगी।