जनपद शामली की पुलिस ने बागपत शामली सीमा से सटे एलम में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया है। जहां पर पुलिस ने आने और जाने वाले छोटे बड़े वाहनों की बारीकी से चेकिंग की है। आपको बता दें पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा एलम का है जहां पर चौकी इंचार्ज अनूप कुमार ने अपनी टीम के साथ मिलकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया है। इस दौरान पुलिस ने दर्जनों वाहन स्वामियों के वाहनों के चालान भी किए हैं पुलिस की इस कार्यवाही से वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है। वही मामले में चौकी इंचार्ज अनूप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि सुरक्षा की दृष्टि के चलते सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है इस दौरान दर्जनों वाहनों के चालान भी किए गए हैं। साथ ही संदिग्ध लोगों पर शक होने पर उनकी तलाशी भी ली गई है।