उपचुनाव में जनता को लुभाने नेता तरह तरह के प्रपंच रच रहे हैं। मंच पर अभिनय करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो बड़ा मलहरा में कांग्रेस की एक चुनावी सभा है जहां कांग्रेस की नेता रामसिया भारती माइक पर भाषण देने आती है। तभी एक विधायक दौड़कर रामसिया के पास पहुंचते है और कान में फुसफुसाते है कि जैसे आरोप लग रहे है तो थोड़ा रो देना हाथ जोड़कर, नेताजी ये कहते वक्त भूल गए कि माइक चालू है। लेकिन विधायक की बात सुनकर अगले ही पल महिला नेत्री रोने लगती है। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।