शामली के कांधला कस्बा निवासी युवक की नोएडा में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौके पर हीं दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मृतक का शव पीएम से आने के बाद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। कस्बे के मोहल्ला रायजादगान निवासी 25 वर्षीय आशीष पुत्र तेजपाल नोएडा में किसी निजी कंपनी में नौकरी करता है। शनिवार को कंपनी से छुट्टी होने के बाद युवक अपनी बाइक पर सवार होकर वापस अपने कमरे पर लौट रहा था। जैसे हीं युवक अपने कमरे नजदीक पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से युवक की मौके पर हीं दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के मोबाइल से युवक के परिजनों को मामले की सूचना दी। युवक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। रविवार को मृतक युवक का शव पीएम से आने बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।