प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इंदौर की सांवेर विधानसभा भी शामिल है। सांवेर की सीट को सबसे हॉट सीट माना जा रहा है यही वजह है कि सांवेर में चुनाव जीतने के लिए दोनों प्रमुख दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। वही सांवेर विधानसभा में निष्पक्ष चुनाव नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए अब कांग्रेस ने जिला कलेक्टर को हटाने की मांग चुनाव आयोग के समक्ष रखी है। आज कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और सांवेर से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू मीडिया से रूबरू हुए। जहां उन्होंने जिला कलेक्टर पर आरोप लगाए। कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि सांवेर विधानसभा में 5000 मतदाता ऐसे हैं जो बैलट पेपर के जरिए मतदान कर रहे हैं लेकिन कई बार मांग करने के बावजूद अब तक उन्हें ऐसे मतदाताओं की सूची उपलब्ध नहीं करवाई गई है। वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव ने आरोप लगाया कि जिले में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो रहा है। शुरुआत से ही इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जा रही है। कांग्रेस के बीएलए को सूचना दिए बिना ही मतदाताओं से मतपत्र से मतदान करवाया जा रहा है, जो चुनाव की प्रक्रिया के विपरीत है।