कोरोना काल के लॉक डाउन के समय से बंद मंदिरों के पट खोलने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। कल अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा इंदौर एडीएम को कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपने के बाद आज शहर के कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने भी उसका समर्थन करते हुए कहा कि जिस प्रकार से गणेश उत्सव का त्यौहार आ रहा है। उस को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को चाहिए कि मंदिरों में गणेश स्थापना हो साथ ही सोशल डिफेंस के साथ आरती की व्यवस्था की जाए। क्योंकि इंदौर की जनता जागरूक जनता है। इसका उदाहरण हमने चौथी बार स्वच्छता में इंदौर नंबर वन आने पर देख चुके हैं। लेकिन कहीं ना कहीं प्रशासन को लोगों की आस्था का ख्याल रखना चाहिए। जिस तरह से उज्जैन के महाकाल मंदिर और ओंकारेश्वर मंदिर में मंदिरों में सोशल डिस्टेंस के साथ भक्तों को दर्शन की व्यवस्थाएं की गई है। ठीक उसी तरह इंदौर जैसी धार्मिक नगरी में भी मंदिर खोलने के लिए प्रशासन आदेश जारी करें। वहीं बीजेपी पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता का कहना है कि हमारा मानना है कि मंदिर खुलना चाहिए। लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करना भी जरूरी है। इंदौर में वैसे ही लगातार कोरोना के नए मरीज रोजाना बढ़ रहे हैं। ऐसा ना हो कि मंदिरों के खुलने से बीमारियां और फैले प्रशासन से सावधानी की जरूरत है। लेकिन पूजा-पाठ भी जरूरी है। क्योंकि ज्यादा दिन भगवान को भक्तों से दूर नहीं रखा जा सकता है।