कालापीपल में भारतीय किसान संघ का धरना चौथे दिन शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन के आश्वासन के बाद एसडीएम व तहसीलदार राजाराम करजरे भारतीय किसान संघ के धरनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने किसानों से चर्चा की, जिस पर भारतीय किसान संघ ने अपनी सहमति जताते हुए आश्वासन के बाद चौथे दिन धरने को स्थगित किया। किसान संघ द्वारा सोयाबीन की खराब फसल की राहत राशि सहित बीमा क्लेम की राशि व रबी की फसल में सिंचाई करने हेतु दिन में बिजली 10 से 12 घंटे देने की मांग गई हैं। सभी बैंक में लेनदेन काउंटर बढ़ाने की मांग भी भारतीय किसान संघ ने की है, क्योंकि किसानों को बैंक में लेनदेन के लिए लंबी कतार में खड़ा होने को मजबूर होना पड़ रहा है, साथ ही कृषि उपज मंडी में बड़े इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे पर तुलाई की जाने की मांग सहित दूध का भाव बढ़ाने की मांग की गई है। भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि कलेक्टर के आश्वासन के बाद यहाँ पर एसडीएम व तहसीलदार से चर्चा कर यह धरना प्रदर्शन अभी स्थगित किया है यदि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो दोबारा से बड़े रूप में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।