झूठी रिपोर्ट देने पर लेखपाल के ख़िलाफ़ डीएम, एसडीएम व तहसीलदार से ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

Bulletin 2020-08-29

Views 5

अमेठी जनपद के विकासखंड भादर के अंतर्गत ग्रामसभा गाजीपुर में नामित खलिहान गाटा सं. 294 रकबा 0.2530 हेक्टेयर पर गाजीपुर ग्रामसभा के निवासी राम अवध उनके पुत्र सुनील और प्रमिल द्वारा अवैध रूप से कब्जा और निर्माण किया गया है। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से बीते 20 अगस्त एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी को दिया गया था। इस प्रकरण पर उपजिलाधिकारी अमेठी ने जल्द ही कार्यवाही करने की बात कही गयी थी जिसके उपरांत लेखपाल द्वारा माप की गयी थी।लेकिन लेखपाल ने लगा दी झूठी रिपोर्ट आरोप है कि कब्जेदार के पास प्रयाप्त घर पहले से है लेकिन लेखपाल द्वारा रिश्वत लेकर उनके पास कब्जे के अतिरिक्त घर न होने की आख्या लगा दी गई है। लेखपाल पर यह भी आरोप है कि वह प्रार्थना पत्र में अंकित कब्जेदार सुनील पुत्र राम अवध का नाम बार बार हटा दिया जा रहा है, कार्यवाही करते समय। ग्रामीणों का कहना अवैध कब्जे की जमीन पर ग्रामीण खेत मे उपज अनाज को रखते थे, गांव के बच्चे वही छोटे- मोटे खेल खेलते थे और विवाह अन्य कार्यक्रमों के आयोजन किये जाते रहें है जिसपर अवैध कब्जे से पूर्ण रूप से प्रतिबंध लग गया है। ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार अमेठी, उपजिलाधिकारी अमेठी, और जिलाधिकारी अमेठी से लेखपाल के खिलाफ की गयी शिकायत और ग्रमीणों का कहना अगर जल्द ही अवैध कब्जा न हटवाया गया तो वो प्रदर्शन करने पर होंगें मजबूर।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS