बलिया- दुर्जनपुर गोलीकांड का नया वीडियो आया सामने,SDM और CO से आरोपी धीरेन्द्र सिंह की हो रही बहस। दुर्जनपुर का प्रधान भी मौजूद,बहस के बाद ही आरोपी धीरेन्द्र ने जयप्रकाश पाल को मारी थी गोली। असलहा बरामदगी लेकर दो दिन की पुलिस रिमांड पर है आरोपी धीरेन्द्र।