लखनऊ। बलिया कांड को लेकर सपा एमएलसी में कहा कि बलिया कांड को अंजाम देने वाला भाजपा का गुंडा धीरेंद्र सिंह 50 घंटे से फरार है। मुख्यमंत्री जी, फरार इसलिए भी है क्योंकि आपका इशारा अभी उसे बचाने का है। आपकी पुलिस उसको इधर-उधर क्यों ढूंढ रही है ? क्यों नहीं BJP विधायक सुरेंद्र सिंह के घर में उसको तलाशा जा रहा है। क्यों नहीं BJP विधायक सुरेंद्र सिंह से पूछताछ हो रही है जो खुलेआम एक BJP समर्थित अपराधी और गुंडे के लिए सड़क पर प्रदर्शन को तैयार हैं। अपनी पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह के घर पर पुलिस को भेज कर तो देखिए। आप ऐसा इसलिए नहीं करेंगे क्योंकि आप डरते हैं ऐसा करने में। आप बीजेपी के उस गुंडे को कितना भी बचाइए लेकिन आपका जातीय चेहरा जनता के सामने आ गया है। उत्तर प्रदेश में आप बहुत गलत परंपरा डाल रहे हैं।