लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में बिगड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश के एमएलसी दीपक सिंहजी का बयान- उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बात करके सत्ताधीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक अपराध मुक्त प्रदेश बनाने में पूरी तरह असफल रही है। लखीमपुर खीरी के पूर्व विधायक निर्वेन्द्र मिश्र की पीटकर की गयी हत्या यह संकेत देती है कि प्रदेश में अपराधी कितने बेख़ौफ़ हैं। उनके मन में कानून का न तो भय है न ही कोई चिंता।