मुजफ्फरनगर में मंगलवार को हुई हत्या पर खबर का बड़ा असर पड़ा हैं। हिस्ट्रीशीटर बदमाश द्वारा शाहरुख की हत्या का मामला हैं। 3 महीने पूर्व मामले पर पुलिस ने नहीं की थी कोई कार्यवाई। बदमाश ने शाहरुख को 3 महीने पहले भी मारी थी 2 गोली। पुलिस की लापरवाही पर SSP अभिषेक यादव एक्शन, सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह व कांस्टेबल उमेश कुमार सस्पेंड, बदमाश इरफान ने मुखबरी के शक में की थी शाहरुख की हत्या। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के बड़ौदा गांव में हुई थी मंगलवार को हत्या।