Royal Challengers Bangalore and Kolkata Knight Riders will be clashing yet again in IPL 2020. In the previous encounter between the two sides in Sharjah, AB de Villiers blasted 73 off 33 balls as his masterclass helped Royal Challengers Bangalore inflict a massive loss on Kolkata Knight Riders. Currently, Virat Kohli's Royal Challengers Bangalore are in the third spot in the IPL 2020 points table while Kolkata Knight Riders are currently in fourth spot with 10 points. A win for Kolkata Knight Riders will give them an extra buffer in the race for the top four while a win for Royal Challengers Bangalore will take them one step closer to qualification.
आईपीएल के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने वाला है. दोनों टीमों के बीच ये सीजन का दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले भी बैंगलोर और केकेआर के बीच एक बार भिडंत हो चुकी है. जिसमें कोहली की टीम ने बाजी मारी थी. आरसीबी ने कोलकाता को 82 रनों से हराया था. इस मैच में एबी डिविलियर्स के तूफानी अर्धशतक के दम पर टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 194 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 112 रन ही सकी. अंक तालिका पर नजर डालें तो पता चलता है कि 9 मुकाबलों में आरसीबी 6 जीत और तीन हार के साथ तीसरे स्थान पर है. टीम के 12 अंक है. और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बैंगलोर को सिर्फ दो जीत की जरूरत है. वहीँ, कोलकाता के इतने ही मैचों में 10 अंक है.
#IPL2020 #KKRvsRCB #MatchPreview