RCB vs KKR, IPL 2021 : Predicted Playing of Kolkata and Bangalore in Chennai | वनइंडिया हिंदी

Views 66

The tenth match of the ongoing Indian Premier League (IPL) 2021 will witness a thrilling encounter between Royal Challengers Bangalore (RCB) and Kolkata Knight Riders (KKR) on Sunday, April 18, at the M.A. Chidambaram Stadium, in Chennai. RCB are in top form after two wins in the tournament so far. Currently, they are the only unbeaten side in the IPL 2021. Meanwhile, KKR after a solid win over Sunrisers Hyderabad, lost their second game against defending champions Mumbai Indians.

आरसीबी और कोलकाता के बीच अगला मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट में सीजन 14 में भिड़ने जा रही है. दोनों टीमों ने जीत का खाता खोला हुआ है. एक ने दोनों मुकाबले जीते हैं. जबकि एक टीम ने दो मैचों में एक जीत और हार देखी है. आरसीबी ने दो मैचों में दो जीत के साथ चार अंक अब तक हासिल किये हैं. वहीँ, कोलकाता नाईट राइडर्स के दो अंक है. पहले मैच में आसान जीत के बाद केकेआर अपना दूसरा मुकाबला जीता हुआ हार गया. मुंबई के साथ मुकाबला था. 31 गेंदों में 30 रनों की जरूरत थी. क्रीज पर आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक उतरे हुए थे. बावजूद इसके टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. उस मैच में टीम ने कई गलतियाँ की. लिहाजा, मॉर्गन एंड कम्पनी पिछली गलतियों को भूल कर मैच खेलने उतरेगी.

#RCBvsKKR #ViratKohli #IPL2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS