Kolkata Knight Riders and Sunrisers Hyderabad have made bad starts to the IPL 2020 with losses in their opening games. Kolkata Knight Riders lost their opening game to the Mumbai Indians by 49 runs while Sunrisers Hyderabad lost their first game to Royal Challengers Bangalore by 10 runs. Sunrisers Hyderabad will be coping with the loss of Mitchell Marsh while Kolkata Knight Riders will be hoping that their out-of-rhythm players in the IPL like Pat Cummins, Eoin Morgan and Tom Banton shine through.
इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना 2016 में खिताब अपने नाम करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। दोनों ही टीमों के बारे में एक बात समान है कि दोनों ने ही इस टूर्नामेंट में हार के साथ शुरुआत की है। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के पहले मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 10 रन की करीबी हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स को डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ 49 रन से हार का सामना करना पड़ा था।जानिए मुकाबले में क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
#IPL2020 #SRHvsKKR #PlayingXI