जन्म प्रमाण पत्र के लिए कैंप लगाने की मांग को ज्ञापन सौंपा। गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने तहसील में पहुंचकर तहसीलदार को एक ज्ञापन पत्र दिया। ज्ञापन में बताया गया कि गांव जहानपुरा में काफी संख्या में बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र जारी नहीं हुए हैं, जिस कारण उन्हें स्कूलों व अन्य कार्यों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र बनवाए जाने के लिए गांव में कैंप लगवाने की मांग की है। इस दौरान जहानपुरा ग्राम अध्यक्ष मुनव्वर चौधरी, गोगवान ग्राम अध्यक्ष आमिर अली, जिला सचिव चौधरी असजद, हनीफ आदि मौजूद रहे।