शाजापुर। बुधवार को विद्यालय के नवीन हॉल में अपराजिता योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मसिंह वर्मा, प्राचार्य/केके अवस्थी, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी नेहा चौहान, शहरी पर्यवेक्षक दीपशिखा निगम, ग्रामीण पर्यवेक्षक प्रिया गोस्वामी, प्रशिक्षण समन्वयक उमेश देथलिया और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाएं उपस्थित थीं। उत्कृष्ट की विद्यार्थी नाहिद खान द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। संचालन शिक्षिका सविता सोनी ने किया। 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षक आयुष सोनी द्वारा दिया गया था। इसमें प्रगति पटवा, नाहिद खान, दिशा गुप्ता, वैदेही ठाकुर प्रथम स्थान पर रहीं।