शाजापुर। जिला चिकित्सालय में 02 मार्च को दोपहर 12 बजे से मनोरोग, ईएनटी के प्रमाण पत्र जारी करने के लिए दिव्यांग शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा जनपद पंचायत शाजापुर, नगरपालिका शाजापुर एवं नगर परिषद मक्सी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मनोरोग, ईएनटी दिव्यांग, मानसिक एवं श्रवण बाधित जिनके पास डॉक्टर द्वारा जारी किया गया दिव्यांगता का प्रमाण पत्र नहीं हैं उनके प्रमाण पत्र परीक्षण कर डॉक्टरी प्रमाण पत्र जारी किए गए। साथ ही प्रमाण पत्र के आधार पर यूडीआईडी कार्ड भी बनाए गए। डॉ संजय खंडेलवाल ने बताया कि शिविर में करीब 250 से अधिक दिव्यांगों का पंजीयन किया गया, जिसमें से 203 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए गए।