जनपद शामली की थानाभवन नगर पंचायत हमेशा भ्रष्टाचार के आरोपो में गिरी रहने के बाद चर्चा में रहती है कभी दाखिल खारिज,नाली,सड़क, लाइटों व अन्य विकास कार्यो में भ्रष्टाचार के आरोप लगते आये है़। शनिवार को जनसेवा केन्द्र संचालक अहसान पुत्र साजिद निवासी मोहल्ला रेती ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया की उसने गत जनवरी महीने नगर पंचायत में जीतने भी आवेदन किये। उनपर रिपोर्ट लगाने में नगर पंचायत कर्मी महफूज ने काफी परेशान किया है़ जबकि उसने आवेदन से सम्बंधित सभी कागज भी दिये थे । मगर नगर पंचायत थाना भवन के एक चर्चित जनसेवा केन्द्र संचालक से साठ गांठ कर गत जनवरी महीने में आवेदन से सम्बंधित कागज बिना ऑनलाइन अपलोड किये गलत तरीके से करीब पाँच सौ फर्जी जन्म , मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिये है़। वही दुसरी ओर वाजिद पुत्र शराफत ने भी नगर पंचायत कर्मी महफूज के खिलाफ आरोप लगाते हुये तहरीर दी की उसकी पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिये उससे पैसो की मांग कर रहा है़ । पैसे ना देने पर महफूज उसे बिना किसी कारण महीनो से चक्कर कटवा रहा है़।