सागर के जैसीनगर में जब भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाषण दे रहे थे, तभी एक बुजुर्ग महिला जनता के बीच से उठकर मंच पर जाने लगी। मंच की सीढ़ियां चढ़ते समय महिला लड़खड़ा गई और वह मंच पर बैठे नेताओं के पैरों में गिर गई। भाजपा नेता प्रभात झा जनता को संबोधित कर रहे थे। महिला के गिरने पर भी मंच पर बैठे नेताओं ने उसे सहारा नहीं दिया। वहीं भाषण दे रहे प्रभात झा इतना जरूर बोले कि अभी सुनते हैं और उन्होंने अपना भाषण जारी रखा।