दिल्ली में मंगलवार को ट्रैक्टर परेड निकाल रहे किसानों की भीड़ पुलिस की ओर से तय किए गए रूट से बाहर निकलकर लाल किले तक पहुंच गई। ये किसान सिंघु बॉर्डर से आए थे। हिंसक भीड़ ने यहां तैनात पुलिसवालों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जान बचाने के चक्कर में कई जवान खाई में गिर गए। इसका एक वीडियो सामने आया है। इस घटना में 83 पुलिसवाले घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। किसानों के हिंसक प्रदर्शन का नमूना देखिए इस वीडियो में...