आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में हुआ हंगामा, मरीज की मौत पर परिजनों और डॉक्टरों में हुई हाथापाई, मौके पर पहुंची पुलिस ने भी डॉक्टरों पर हाथ साफ किए

Bulletin 2021-04-24

Views 22

उज्जैन:आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज में शनिवार की दोपहर समय हंगामा हो गया, जब यहां भर्ती एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। दरअसल मरीज के परिजन जब उसकी बॉडी लेने अस्पताल पहुंचे तो मृतक के सिर से खून बह रहा था। इस बात को लेकर परिजनों और डॉक्टरों में बहस हो गई और देखते ही देखते मृतक के परिजनों और डॉक्टरों के बीच हाथापाई शुरू। हो गई। सूचना मिलते ही यहां तैनात पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। बीच-बचाव में चिमनगंज मंडी थाने के आरक्षक आशुतोष नागर को भी सिर में चोट आ गई, जिससे उनके सिर से भी खून बहने लगा इस बीच हंगामा और बढ़ गया। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी एवं अन्य लोग मौके पर पहुंचे स्थिति को संभालने की कोशिश की। इस बीच मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मेट्रो टॉकीज निवासी बंशीलाल खंडेलवाल की यहां कोरोना से मौत हुई थी और अस्पताल द्वारा सूचना दिए जाने पर उनके परिवार के बी के खंडेलवाल उनकी बॉडी को लेने पहुंचे थे लेकिन सिर में खून लगा देखकर वह भड़क गए और डॉक्टरों से बहस कर हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने अपने अन्य परिजनों को भी बुला लिया। जिसमें किसी ने कथित तौर पर चाकू भी खोल लिया और डॉक्टर्स के साथ मारपीट कर दी । बस फिर क्या था डॉक्टर्स और स्टाफ भी तैश में आ गया और खण्डेलवाल एवं परिवार के लोगों को जमकर पीटा। इस बीच यहाँ तैनात चिमनगंज मंडी थाने के जवान आशुतोष नागर और अन्य कांस्टेबल ने बीचबचाव की कोशिश की तो एक डॉक्टर ने पुलिस जवान आशतोष नागर को चांटा मार दिया।
इस पर चिमनगंज मंडी के दूसरे जवान ने डॉक्टर को अपने डंडे से पीट दिया जिससे डॉक्टर का हाथ सूज गया। डॉक्टर के हाथ में चोट लगी देखकर एक अन्य डॉक्टर ने जवान आशुतोष नागर के सिर में लोहे की रॉड मार दी जिससे उनका सिर फूट गया और वह लहूलुहान हो गए। पुलिस ने इस मामले मृतक के परिजनों को हिरासत में ले लिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS