कन्नौज में छिबरामऊ एसडीएम की गंदी बात। महिला फरियादी बोले आ जाओ इसपे बैठ जाओ। हम खड़े हो जाते है। दलित महिला फरियादी से अश्लील इशारा कर की बैठने की बात। एसडीएम देवेश गुप्ता का महिला को बोलते वीडियो वायरल। एसडीएम के बाद थाना इंचार्ज ने भी महिला की लगाई फटकार। बड़ा सवाल क्या ऐसे अफसर कैसे करेंगे महिला सम्मान। सौरिख थाने में लगे जनता दरबार मे फरियाद लेकर पहुंची थी दलित महिला।